रायपुर। कोंडागांव जिले से यातायात पुलिस पर हमला करने वाला मामला सामने आ्या है. बता दें कि सोमवार की दोपहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अपना काम कर रहा था. इसी दौरान शहर में महावीर जंयती को लेकर रैली निकाली जा रही थी. रैली के समय एक बाइक सवार युवक भीड़ से आगे निकलने की कोशिश करने लगा. तभी यातायात पुलिस ने उसे रोक दिया. बाइक सवार युवक आक्रोश में आ गया और ट्रैफिक पुलिस से कहासुनी करने लगा. युवक बदसलुकी करते हुए लोहे के पाइप से यातायात पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि उसे हल्की चोट लगी है।
रैली निकाली जा रही थी
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर के समय शहर के सड़को पर एक रैली निकाली जा रही थी. यह रैली महावीर जयंती को लेकर निकाली गई थी. बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी बाइक से भीड़ से आगे जाने की प्रयास कर रहा था. जिसे मना करने पर युवक के साथ यातायात पुलिस की थोड़ी बहस हो गई. कुछ ही देर बाद युवक हाथ में लोहे का रॉड लेकर ट्रैफिक के पास पहुंच गया. वहीं खड़ा यातायात पुलिस पर रॉड से हमला कर दिया. हालांकि पुलिस को हल्की चोट लगी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कोतवाली में बंद करके रखा है. मामले की पूछताछ की जा रही है।