Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़ः कोरबा में मोर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायपुर। कोरबा में एक मोर के नाचने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक कहावत है कि ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा.’ इस कहावत से साफ साबित होता है कि मोर का नृत्य देख पाना कितना कठिन है. अक्सर बारिश के मौसम में मोर उत्साहित होकर नाच उठता है. ऐसा ही क्षण कोरबा में भी दिखाई दिया है. गर्व कि बात यह है कि इस बार इलाके में मोर नाचा और सभी ने देखा. दरअसल लेमरू वन क्षेत्र में वन विभाग के कार्यालय के बाहर नृत्यकर मोर ने सबका मन मोह लिया।

‘जंगल समृद्ध और स्वच्छ है’

RCRS टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने मोर के नृत्य करने का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है. अविनाश यादव ने कहा कि यह वीडियो वन परिक्षेत्र वन विभाग के दफ्तर के सामने का है, जहां बिना बेमौसम हुई बारिश के थमने के बाद मोर खुश होकर नृत्य कर रहा था. यह मोर वन विभाग के कार्यालय के पास अक्सर आता रहता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि कोरबा जिले का जंगल बहुत समृद्ध और स्वच्छ है. इसी कारण जंगल में अनेकों तरह के पशु और पक्षी रहते है।

‘सबका दिल जीत लेता है’

अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि जंगल मे मोर खुले वन्यपक्षी की जैसे रहते हैं. मोर देश का राष्ट्रीय पक्षी भी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि खूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूंछ नर मोर की होती है. इसी को खोलकर वह नाचता है और सबका दिल जीत लेता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news