रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यानी एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता योजना की लाभ प्रदेश की युवाओं को देने की शुरूआत की है. सीएम ने बताया कि प्रदेश के 18 से 35 साल के युवाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना स्वीकृति पत्र भी सौंपा है. अपने वित्त बजट में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. जो आज से इस घोषणा पर काम होना शुरू हो गया है. राज्य के बेरोजगार युवाओं से किए गए अपने वादे के तहत मुख्यमंत्री भूपेश ने आज ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आज से बेरोजगारी भत्ता का लाभ देने जा रही है।
आज से ही देय होगा भत्ता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दो ट्वीट के माध्यम से बताया कि ‘हमारा हाथ, प्रदेश के युवाओं के साथ’ है. छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से दो हजार पांच सौ रुपये प्रति महिना बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है.’ यह फैसला लिया गया है कि ‘पंजीयन में सुगमता के लिए अप्रैल में किसी भी तारीख को किए गये आवेदनों पर घोषणा अनुसार, भत्ता का फायदा बेरोजगार युवाओं को एक अप्रैल से ही मिलेगा।
‘मील का पत्थर साबित होगा’
सीएम भूपेश ने फिर दूसरे ट्वीट में लिखा- मुझे विश्वास है कि यह भत्ता हमारे प्रदेश के युवाओं के स्वावलंबन कि दिशा में मील का पत्थर प्रमाणित होगा।’
प्रशिक्षण भी कराई जाएगी
राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने दो हजार पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देगी. इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की प्रशिक्षण भी कराई जाएगी. जिससे उन्हें रोजगार मिलने में सहायता होगी. बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए उम्मीदवार के परिजनों की सालाना आय दो लाख पच्चास हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।