Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ः नारायणपुर में नक्सलियों के हौसले बुलंद, जलाया मशीन व मोबाइल टावर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से माओवादियों ने प्रदेश के कई जगहों पर उत्पात किया है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. वहीं सड़क बनाने के लिए कुछ भारी मशीनें भी सड़क किनारे रखी हुई थी जिसमें नक्सलियों ने आग लगा दी. मामला यहीं नहीं रुका। खबर है कि नक्सलियों ने कोंडागांव में मोबाइल फोन जीओ टावर को भी आग के हवाले कर दिया. जिसमें टावर के साथ स्थानीय ठेकेदार के लाखों की मशीन जलकर राख हो गई।

एक साथ बनाये जा रहे है कई पुल

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के कुरुसनार थाना क्षेत्र के गुमिया बेड़ा गांव में नया पुल बनाया जा रहा है. ठेकेदार ने पुल निर्माण करने के लिए वहां पर मिक्सर मशीन और पानी पंप मशीन को रखा था. जहां माओवादियों ने बुधवार की देर रात सभी मशीनों में आग लगाकर राख कर दिया. बताया जा रहा है कि कोडोली से झारावाही, आंकाबेड़ा रास्ते में कई पुल बनाये जा रहे है. वहीं पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा में पुल तैयार किया जा रहा है. लेकिन यहां पुल का काम सिर्फ दिन में होता है. नक्सलियों के भय के कारण पुल का काम रात में नहीं हो पाता है, और न तो वहां कोई व्यक्ति या पुलिस प्रशासन मौजूद होता है. इसी कारण नक्सलियों ने सभी मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

आग के हवाले किया मोबाइल टावर

वहीं नक्सलियों ने बुधवार की रात में बयानार थाने से करीब चार किलोमिटर दूर चेरंग गांव में स्थित जियो के मोबाइल फोन टावर को भी आग के हवाले कर दिया. जिससे टावर जलकर राख हो गया. यह घटना कोंडागांव की है. इसके बाद बयानार पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news