रायपुर। रामनवमी के शुभ अवसर पर आज पूरे देश-प्रदेश में ‘जय श्रीराम’ के जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं लोग उत्साह के साथ रामनवमी धूमधाम से मना रहे है. आज CM भूपेश बघेल ने अपने आवास पर रामनवमी का पर्व मनाया. बता दें कि सीएम अपने आवास पर आसपास के नन्हें मुन्हें बालिकाओं को बुलाया. जहां भारी संख्या में कन्याओं ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची।
‘छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है’
रामनवमी के शुभ अवसर पर आज सीएम अपने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ विधि-विधान से पूजन किया. वहीं शक्ति स्वरूपा कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाई. सभी कन्याओं को तिलक लगाकर विधि- विधान से पूजन किया. उन्हें भोजन ग्रहण कराने के बाद नन्हें-मुन्हें बालिकाओं का आशीर्वाद भी लिया. बता दें कि मुख्यमंत्री ने लगातार चार ट्वीट कर लिखा, ‘शक्ति स्वरूपा देवी मां का पूजन और कन्या भोज’. ये सब उन्हीं की कृपा है. इसके साथ ही लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है’. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का नानी की घर रहा है. इसी कारण उन्होंने अपने वनवास के दौरान अधिकतर समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया है. इसलिए यहां के कण-कण में भगवान श्रीराम बसे हैं. इसके बाद सीएम ने कहा कि वनवास के समय मर्यादा पुरुषोतम राम छत्तीसगढ़ के जिस रास्ते से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ने ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ के जैसा बना रही है. धार्मिक महत्व से देश के साथ पूरे दुनिया में पहचान हो सकेगी।