Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ः कोरबा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी, छह घायल

रायपुर। कोरबा में आज यानी गुरुवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे बिजली के खंभे से भिड़ गई. इतना ही नहीं कार टकराने के बाद सामने से आ रही ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में 6 कार सवार घायल हो गए. जिसमें तीन लोगों को गहरी चोट लगने के कारण हालत गंभीर बताया जा रहा है. फिलहाल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

बिजली के पोल से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिला में गुरुवार दोपहर के समय एक कार में 6 लोग सवार होकर प्रेमनगर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में बंजारी मड़ई के पास अचानक कार चालक को झपकी आ गई. तभी कार सड़क पर लगें बिजली के पोल से भिड़ गई. इसके बाद कार सामने से आ रही ट्रक में जा टकराई. जिसमें छह लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के तेज रफ्तार होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. लेकिन बाद में पता चला कि कार चालक को अचानक नींद लग गई. जिस कारण कार असंतुलित होकर एक पोल से भिड़ गई. कार पोल से टकराने के बाद सामने से आ रही ट्रक में जा घुसी।

इस हादसे में घायल लोग

इस हादसे में घायल लोग चंद्रकांत उम्र करीब 42 वर्ष, पुनी राम उम्र करीब 56 वर्ष, हीरा प्रजापति उम्र करीब 42 वर्ष, मोनिका उम्र करीब 24 वर्ष और रश्मि प्रजापति उम्र करीब 18 वर्ष है. ये सभी सूरजपुर जिला के तिवरता गांव के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि किसको कहां चोट लगी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news