Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ः कोरबा में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल

रायपुर। कोरबा में एक बार फिर से तेंदुआ दिखने का वीडिया सामने आया है. जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना है. इस बार पुलिस की टीम ने अपने मोबाइल में तेंदुआ के शावक को छिपने का वीडियो कैद किया है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग टीम शावक को खोजबीन करने में जुटी है।

मवेशी को बनाया था शिकार

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भी कोरबा और कटघोरा वन मंडल में तेंदुआ दिखा था. उस समय तेंदुआ ने मवेशी को अपना शिकार बनाया था. एक बार फिर शनिवार को तेंदुआ दिखने का पता चला है. इस बार बालको के कॉफी प्वाइंट के पास दिखने से आसपास के लोगों में डर का माहौल बना है. वायरल वीडियो से यह पता चला है कि झाड़ियों के बीच में शावक छिपा हुआ है. शावक छिपने की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम अपने उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर शावक को खोजने में जुटी है।

आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप

कुछ महिने पहले ही तेंदुए ने कटघोरा वन के क्षेत्र में पालतू जानवरों पर हमला किया था. जिसमें दो मवेशी जानवारों की मौत हो गई थी. लगातार तेंदुए देखे जाने से जिले के आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. फिलहाल कॉफी प्वाइंट के आसपास इलाकों में वन विभाग की टीम ने लोगों को आने जाने से रोक लगा दी है।
डायल 112 के सुरक्षाकर्मी सत्येंद्र कुमार गेंदके और चालक गोपाल चौहान को एक सूचना मिली थी कि लेमरू गांव में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. सूचना मिलने के तुरंत बाद 112 की टीम लेमरू पहुंची. जहां प्रसूता को लेमरू गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद 112 की टीम बालको वापस लौट रही थी. उसी समय तेंदुए के शावक ने बीच सड़क पर दिखा. वहीं गाड़ी को आते देखकर शावक झाड़ियों में छिप गया. इसका वीडियो वाहन चालक और टीम कर्मियों ने अपने मोबाइल में कैद किया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news