Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश बघेल ने किया कृषि मजदूर न्याय योजना की शुभारंभ, भेजी चौथी किस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल शनिवार को आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए. यह कार्यक्रम मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित किया गया है. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी की है. CM ने किसानों, पशुपालकों और भूमिहीन मजदूरों के लिए संचालित न्याय योजनाओं के आधार पर टोटल 1949 करोड़ 26 लाख रुपयें की रकम को लोगों के खाते में भेज दिया है।

कृषि मजदूर न्याय योजना की शुभारंभ

रिपोर्ट के अनुसार सीएम भूपेश ने राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच किया और बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए वेबपोर्टल का लोकार्पण भी किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के आधार पर राज्य के युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर नवनिर्मित 278 मल्टीएक्टिविटी सेन्टरों का शुभारंभ भी किया है. आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने राज्य के विकास के लिए 731 करोड़ 54 लाख रुपयें की लागत के 73 कामों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है।

‘राज्य वासियों का विश्वास बरकरार रखा’

सीएम ने आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले चार सालों कि खराब परिस्थियों में भी हमने राज्य वासियों का विश्वास बरकरार रखा है. इसी विश्वास का यह सम्मेलन है. राज्य के किसानों, मजदूरों, नौजवानों के हित में लगातार काम किया है. राज्य सरकार की योजनाओं से राज्य के किसान खुशहाल हैं और खेती किसानी में पहले के अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है. शासन लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के पास पैसे पहुंच रही है. राज्य के किसानों में खुशहाली आई है, जिससे राज्य के व्यापार-व्यवसाय भी फल-फूल रहे हैं, जिससे पूरे जिलें में मंदी का असर नहीं पड़ा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news