रायपुर। प्रदेश में अब बारिश थम गई है. लेकिन इस बार बेमौसम बारिश ने गेहूं के साथ चना की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. जहां कृषकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कबीरधाम उपायुक्त ने किसानों के खेत में फसलों का अवलोकन किया. इसके साथ ही उन्होंने दशरंगपुर में पहुंचकर गेहूं और चने के फसल की स्थिति का जायजा लिया. वहीं उपायुक्त ने बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का सर्वे करने का निर्देश भी दिए है. कृषि विभाग और किसानों की उपस्थिति में खेत में हुए नुकसान फसल को उपायुक्त ने अवलोकन किया है. इस स्थिति को देखते हुए किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
कर्मचारियों को दिए निर्देश
कबीरधाम उपायुक्त ने विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए है. विभाग के लोग मौके पर जाकर बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का सर्वे करे. उन्होंने कहा कि एसडीएम, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार रिपोर्ट की जांच खुद से करेंगे. वहीं उपायुक्त महोबे ने किसानों से फसल के बारे में बातचीत कर जानकारी ली. जिले में हो रहे बारिश को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को फसलों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद ही बारिश से फसल नुकसान का आकलन का पता चलेगा. सर्वे के आधार पर किसानों को सहायता के रूप में राशि दी जाएगी.
नुकसान फसलों का निरीक्षण करे
जिला अधिकारी द्वारा कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि ओलावृष्टि और अतिवृष्टि जहां पर हुई है. वहां पर स्वयं जाकर नुकसान फसलों का निरीक्षण करे और आरबीसी 6-4 के आधार पर प्रकरण तैयार करें. राजस्व एवं कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का वास्तविक आंकलन करने के निर्देश भी दिए गए है. वहीं सरपंच एवं कृषकों की मौजूदगी में जांच का प्रतिवेदन तैयार करेंगे. कृषि विभाग को बारिश से फसल में कीटो से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइड लाइन पालन करने और किसानों के अवगत कराने के निर्देश दिए है