Saturday, November 23, 2024

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का किया शुभारंम्भ

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस पर ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का शुभारंभ किया है. यह योजना प्रदेश के 33 जिलों के साथ 42 जगहों पर एक साथ शुभारंभ किया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में वाणिज्यिक पौधरोपण को बढ़ावा देकर किसानों की आय में भी बढ़ोतरी करने के लिए शुरू की गई है. इस योजना का ऑनलाइन शुभारंभ सीएम ने अपने कार्यालय कक्ष से किया है. योजना का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वनों के संरक्षण और हरियाली के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित होगी।

22 करोड़ रुपये की राशी

जानकारी के अनुसार, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की कार्यक्रम की अध्यक्षता की है. वहीं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम का भी शुभारंभ किया गया है. इसके बाद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1458 लोगों के खाते में कुल 22 करोड़ रुपये की राशी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन अंतरण किया है. सीएम ने कहा कि इस योजना में सरगुजा जिला के साथ बस्तर जिला के लोगों ने गहरी रूची दिखाई है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों के दुर्ग और रायपुर के लोगों ने कम रूची दिखाई है. जबकि यहां पर सबसे अधिक वृक्षों की आवश्यकता थी।

कार्यक्रम में शामिल लोग

इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव अमिताभ जैन, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, वन संरक्षक एवं वन प्रमुख संजय शुक्ला सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और फाउंडेशन फार इकोलाजिक सिक्योरिटी स्टेट लीडर नमित मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अपर प्रबंध संचालक अनिल राय, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर डा. मंजीत बल शामिल थे।

36 हजार से अधिक एकड़ में पौधरोपण

प्रदेश के सभी जिलों में 36 हजार 230 एकड़ में पौधरोपण किया जाएगा. जिसे 23 हजार 600 किसानों द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत किया जाएगा. इस योजना से किसानों को पंद्रह हजार से पच्चास हजार रुपये तक प्रति एकड़ वार्षिक आय होगी. इसके अलावा भी किसानों को अतिरिक्त आय होगी. जो कार्बन क्रेडित के माध्यम से होगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news