रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तस्करों के हौसले बुलंद हैं. अवैध रूप से मिट्टी खोदने के लिए अब तस्कर जंगल के अंदर तक जा पहुंचे हैं. सोमवार को वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जहां टीम ने तस्करों से दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. आरोपी निजी जमीन बताकर वहां मिट्टी उत्खनन का काम कर रहे थे. तभी इसकी भनक वन विभाग को लग गई. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. यह मामला बालको वन परिक्षेत्र के चुईया गांव की है।
विभाग को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, जंगल के भीतर वन भूमि में मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन करने के मामले में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. चुईया गांव में अवैध रूप से चल रहे काम की सूचना विभाग को मिली थी. वन परिक्षेत्राधिकारी जन्यत सरकार ने बताया, चुहिया निवासी पुहुक राम ने निजी जमीन पर खुदाई करने अनुमति ली थी. वहां खुदाई करते-करते जंगल के अंदर पहुंच गया. इसके बाद टीम ने जब्ती की कार्रवाई की है.चुईया ईलाके में इससे पहले भी रेत का अवैध रुप से परिवहन करने की शिकायत वन विभाग को मिली थी, जिसके आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन परिक्षेत्राधिकारी ने कहा कि अवैध कार्यों के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रेत और मिट्टी तस्कर काफी सक्रिय हैं. समय-समय पर वन विभाग और खनिज विभाग कार्यवाही करते हैं।
वहीं मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन करने के शिकायत में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. वहीं टीम ने बताया कि कुछ दिन पहले चुईया ग्राम में अवैध रूप से चल रहे धंधे की शिकायत टीम को मिली थी. इसके बाद ध्यान में रखकर कार्रवाई शुरू की गई।