छत्तीसगढ़ः क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर CRPF जवान से 2.33 लाख की ठगी बस्तर जिले से ठगी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि यह मामला जगदलपुर के दंतेश्र्वरी एयरपोर्ट की है. यहां तैनात सीआरपीएफ की महिला जवान से 2.33 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपी ने महिला जवान को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एक्टिव करने का लालच दिया। इसके बाद उसने एक लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने को कहा, लिंक पर क्लिक करते ही महिला जवान के खाते से दो लाख तैंतिस हजार रुपये निकल गए।
एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया
CRPF महिला जवान का नाम शारदा है. उसने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त 2022 को उसके मोबाइल नबंर पर फोन आया. आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के लिए बोला. लेकिन महिला ने मना कर दिया. इसके बाद उसने कार्ड को कैंसिल करने की बात बताकर एक लिंक भेजा. इसके बाद फिर एक अन्य लिंक भेजकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया. उसने क्रेडिट कार्ड के अंतिम दो नंबर व एक्सपायरी डेट के बारे में पूछा. इसी दौरान उसके खाते से दो लाख तैंतिस हजार रुपये निकलने का मैसेज आया. महिला शारदा कड़ती सीआरपीएफ में पदस्थ है. जोकि दंतेवाड़ा की रहने वाली है।
पुलिस ने किया ठग को गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार, शारदा के शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने झारखण्ड़ के जामतारा से शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. शातिर ठग ने सीआरपीएफ महिला जवान से दो लाख तैंतीस हजार रुपये ठगी की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए है. इसमें अलग-अलग सिम लगाकर आरोपी लोगों को अपना शिकार बनाया करता था. आरोपी लोगों को लिंक भेजकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाता था. फिर ओटीपी पूछकर लोगों के खाते से पैसा ठगने का काम करता था. इसी तरह से उसने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया. जिससे लाखों रुपये ठगी की।