रायपुर। कुछ दिन पहलें भूपेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. इस साल के पेश बजट में इसका प्रावधान किया गया है. इसके बाद बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए रोजगार कार्यालय में युवा पहुंचने लगे है. जहां पंजीयन कराने के लिए लंबी लाइन लग रही है. इस भत्ते को पाने के लिए रोजाना भारी संख्या में युवा पंजीयन भी करा रहे हैं. इसके साथ ही युवा नवीनीकरण के आवेदन भी जमा कर रहे हैं. वहीं सरकार की घोषणा के बाद अभी तक करीब पांच हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके है. वहीं जिले में अब तक लगभग 90 हजार लोगों ने पंजीयन कराया है।
रोजगार कार्यालय में करा रहे हैं पंजीयन
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के तहसील कार्यालय परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजाना हजारों की संख्या में पंजीयन कराने युवा पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. इसके बाद से रोजगार दफ्तर में युवाओं की भारी उमड़ पड़ी है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में बेरोजगार अपना पंजीयण करा रहे है. इसके साथ ही नवीनीकरण के लिए भी लोग कार्यालय पहुंच रहे है. वहीं सरकार द्वारा बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रति महीना भत्ता देने की घोषणा की गई है।
पांच हजार से अधिक हो चुके हैं आवेदन
वहीं रोजगार कार्यालय यंग प्रोफेशनल शुभी जग्गी ने कहा कि राज्य सरकार के बेरोजगार भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद अब तक 5 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं. जिसमें तीन हजार से अधिक लोगों का पंजीयन किया जा चुका है. नवीनीकरण के लिए भी लगभग दो हजार से अधिक आवेदन हो चुके है. बेरोजगार अपना पंजीयन कराने के लिए लगातार कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी वजह से रोजगार कार्यालय परिसर में आवश्यक सुविधा की व्यवस्था की गई है।