रायपुर। अंबिकापुर शहर में आज दोपहर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद कुचलते हुए चली गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर भीड़ लगाकर सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे तक नारेबाजी की. कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने रास्तें पर लगे जाम को हटवाया और सड़क आवागमन को चालू करवाया।
भागने के चक्कर में कुचला
मिली सूचना के मुताबिक, कमलेश और रमन गोड बाइक से सकालो गांव से आ रहें थे. प्रतापपुर मुख्य सड़क पर पहुंचे थे. इसी दौरान अंबिकापुर की तरफ से आ रही तेज गति ट्रक ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों बीच सड़क पर जा गिरे. वहीं ट्रक चालक भागने के चक्कर में उन्हें कुचलते हुए चला गया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. दोनों युवकों की उम्र करीब16 और 17 साल बताई जा रही है. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई. वहीं दोनों लड़कों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश दिखें और नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंची सीएसपी राजनला
वहीं अंबिकापुर-प्रतापपुर सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सीएसपी स्मृतिक राजनला और गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दोनों लड़को के क्षत-विक्षत शव को एक गाड़ी में डालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक की गति और टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए. पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।