रायपुर। भाजपा ने अपने विधानसभा घेराव को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल दागे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा, गरीबों के मकान छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने गैरकानूनी तरीके से बहुत सारे नियम अपनाए है. गरीब जनता का रास्ता रोकने के लिए बड़े-बड़े नियम भी लागू किए. लेकिन कांग्रेस सरकार के सारे नियम जनता ने ध्वस्त कर दिए. अब अपना अधिकार मांगने के लिए जनता सड़कों पर आ गई है. जोकि कांग्रेस को विदा करके ही चैन की सांस लेगी।
‘गरीब लोगों के साथ बर्बरता’
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अरुण ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गरीब लोगों के साथ बर्बरता की है. लाठीचार्ज किया है. इसके बाद आंसू गैस के नाम पर बम भी फेके हैं. यह बेहद कायरतापूर्ण कदम है. इसके साथ ही कहा, कांग्रेस सरकार ने यह करके साबित कर दिया है कि कांग्रेस अब हताश और निराश हो चुकी है. हजारों लोगों की भीड़ के बीच इस तरह से बम फोड़े जाना, कई लोगों की जान जा सकता था. कई रिपोर्टर भी इसका शिकार हुए हैं. कांग्रेस सरकार की इस बर्बरता का सभी जगह जमकर विरोध हो रहा है।
‘इशारे पर काम कर रहीं है पुलिस-प्रशासन’
भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बुधवार को बीजेपी के लोकतांत्रिकआंदोलन को कुचलने के लिए भूपेश सरकार के इशारे पर पुलिस-प्रशासन काम कर रहीं है. जिस प्रकार जगह-जगह बैरीकेटिंग, पानी की बौछार और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. उनके ऊपर घातक विस्फोटक पदार्थ भी फेंके गए. यह कांग्रेस की संस्कृति के अनुसार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास है. वहीं अधिकारी को समझ आना चाहिए कि ‘सत्ता आती है तो जाती भी है’, उन्हें निष्पक्ष होकर अपना काम करना चाहिए. इसके बाद उन्होंने शासन के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दिए, वे सत्ता के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करना बंद करें. क्योंकि अब साफ दिखाई दें रहा है कि कौन निष्पक्ष ढंग से और कौन अधिकारी पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्यवाही कर रहा है. बुधवार को जो बड़ा आंदोलन हुआ है, वह परिणाम नहीं पड़ाव है।