Sunday, September 15, 2024

छत्तीसगढ़ः एनटीपीसी कॉलोनी में नकली पिस्टल दिखाकर घुसे बाइक सवार, गिरफ्तार

रायपुर। कोरबा में बाइक सवार बदमाशों ने NTPC कॉलोनी में जबरदस्ती घुसने का कोशिश किया. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. वहीं बादमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर अंदर घुस गए. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी को घेराबंदी करके युवकों पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और अन्य हथियार भी मिलें है. हालांकि बाद मे पिस्टल के नकली होने की मालूम चला. आरोपी उसे दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. यह घटना दर्री थाना क्षेत्र की है।

गोली मार देने की दी धमकी

मिली सूचना के मुताबिक, NTPC कॉलोनी में गुरुवार को दो युवक पहुंचे थे. वहीं गेट पर गलत तरीके से अंदर जाने के लिए कोशिश करने लगे. इस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इस पर दोनों बादमाश भड़क गए और गार्ड के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद पिस्टल निकालकर गार्डों को गोली मार देने की धमकी दी. वहीं गार्ड हथियार देखकर पीछे हट गए. तभी मौका पाकर बादमाशों ने कॉलोनी में अंदर चले गए।

नकली पिस्टल दिखाकर फैला रहे थे दहशत

जानकारी के मुताबिक, वहीं गार्ड ने इस घटना कि जानकारी पुलिस को दी. थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस गार्ड के साथ ही दोनों बाइक सवारों को भी थाने ले आई. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी अपना नाम चित्रकान्त पंत और रेशम दास बताया है. दोनों बांकीमोगरा के रोहिना गांव के रहने वाले हैं. इसके बाद थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि, दोनों आरोपी बहुत शातिर हैं, जो कॉलोनी में नकली पिस्टल दिखाकर दहशत फैला रहे थे. दोनों ने गलत तरीके से कॉलोनी में अंदर गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news