रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार राखड़ खुदाई के समय तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है तथा दो लोग घायल हुए है।मरने वालो में दो महिलाएं और एक आदमी शामिल हैं।इस मलबे में 15 साल की नाबालिग लड़की भी घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिलतर के आसपास रहने वाले लोग कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राखड़ निकालते थे। जब ये लोग राखड़ की खुदाई कर रहे थे तभी आसपास की मिट्टी दलक गई और सभी मलबे में दब गए।
धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने मीडिया से बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने अधिकारों को निर्देश दिया है कि हादसे में घालय लोगों को जल्दी और बेहतर उपचार के साथ अन्य जरुरी मदद करें। बता दे कि इस हादसे में घायल एक 15 वर्ष की नाबालिक लड़की है। जिसको एम्स में भर्ती कराया गया है। बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है।