रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 140 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण किया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक 40 प्रतिशत काम हो चुका हैं और बाकी बचा हुआ काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य हैं। खबर की मानें तो इस प्लांट का उद्घाटन राहुल गांधी कर सकते हैं। इस प्लांट को लेकर अफसरों के तरफ से दावा किया गया है कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
80 हज़ार लीटर एथोनाल का उत्पादन
बता दें कि मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन मां दंतेश्वरी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी समिति के द्वारा किया जायेगा। इस प्लांट में मक्के की आपूर्ति के लिए लगभग 45 हज़ार किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं। वहीं समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदने का कार्य छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा किया जायेगा।मक्का प्लांट में हर दिन 200 मीट्रिक मक्के की प्रॉसेसिंग होगी, जिससे 80 हज़ार लीटर एथोनाल का उत्पादन होगा। जिसको इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हाथों बेचा जायेगा।
क्षेत्र के लोगों का होगा आर्थिक विकास
मालूम हो कि इस प्लांट के बनने से 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना हैं। निजी निवेशक भी वहां पर अन्य उद्योग लगा सकेंगे। जिससे रोजगार का अवसर पैदा होगा। गौरतलब है कि कोंडागांव जिले में खरीफ और रबी दोनों सीजन में मक्का उत्पादन में वृद्धि देखने को मिली हैं। हर साल लगभग 3 लाख 48 हजार 127 मीट्रिक टन मक्के का उत्पादन हो रहा हैं। ऐसे में इस प्लांट के खुलने से वहां रहने वाले लोगों का आर्थिक विकास होगा।