रायपुर। राज्य सरकार ने सचिवों के जिलों का प्रभार को बदल दिया है। बता दें , सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रायपुर जिले की प्रभारी सचिव अलरमेलमंगई डी. को बना दिया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक , पिछले वर्ष अस्तित्व में आए पांच नए जिलों में पहली बार प्रभारी सचिव बनाए गए है।
बनाए गए नए सचिव
जानकारी के अनुसार , इनमें अब्दुल कैसर हक को गौरेला-पेेंड्रा-मरवाही, नरेेंद्र दुग्गा को मोहला-मानपुर, केडी कुंजाम को खैरागढ़, भास्कर विलास संदीप को मनेेंद्रगढ़ और पीएस एल्मा को सक्ती का प्रभारी सचिव बनाया गया है। बता दें , प्रभारी सचिव को महीने मेें एक बार जिले का दौरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद ही उन्हें मुख्य सचिव को ये रिपोर्ट सौैंपनी होगी । इनके अलावा एसीएस रेणु पिल्ले को धमतरी, मनोज पिंगुवा को बिलासपुर, सिद्धार्थ कोमल परदेसी को दुर्ग, निरंजन दास को रायगढ़, आर. प्रसन्ना को कवर्धा, अनबलगन पी. को कोरबा, एस. प्रकाश को कोरिया, टोपेश्वर वर्मा को बलौदाबाजार, एनएन एक्का को मुंगेली का प्रभारी सचिव बना दिया गया है।
नई लिस्ट में ये नाम भी शामिल
इन सब के अतिरिक्त अंकित आनंद को बालोद, पी. दयानंद को सूरजपुर, सीआर प्रसन्ना को जशपुर, भुवनेश यादव को महासमुंद, एस. भारतीदासन को राजनांदगांव, शम्मी आबिदी को कांकेर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद, भीम सिंह को कोेंडागांव, सत्यनारायण राठौर को सुकमा, नीलकंठ टेकाम को बीजापुर का प्रभारी सचिव बना दिया गया है। गौरतलब है कि , किरण कौशल को दंतेवाड़ा, फकीर अय्याज तंबोली को बस्तर, अवनीश शरण को बलरामपुर, सुनील जैन को सरगुजा, कार्तिकेय गोयल को नारायणपुर, सारांश मित्त्तर को जांजगीर-चांपा और रमेश शर्मा को बेमेतरा का प्रभारी सचिव बनाया गया है।